देवबंद: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार के निर्देश पर नगरपालिका क्षेत्रों में चलाए जा रहे 156 घंटे के महासफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को नगर के विभिन्न इलाकों सफाई अभियान चलाया गया।
वार्ड नंबर 14 नेचलगढ़ मुहल्ले में चलाए गए अभियान के तहत सडक़, नाले और नालियों की सफाई के साथ ही कूड़ा उठान का कार्य किया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार ने वार्डवासियों से तय स्थान पर ही कूड़ा डालने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से प्रतिबंधित पोलीथीन का इस्तेमाल नहीं करने को भी कहा। सभासद पति शराफत मलिक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में खासतौर पर बेरियान नाले की सफाई का वृहद कार्य किया गया। पालिका अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि सफाई अभियान में नगरवासी पालिका प्रशासन का सहयोग करें। खाली पड़े प्लाट आदि में कूड़ा कतई न डालें। वार्डवासियों ने सभासद और पालिका प्रशासन का आभार जताया। इस मौके पर सफाई नायक रईस अब्बासी, मोबीन, शैंकी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।

0 Comments