सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की रविवार को आयोजित सामान्य सभा में सहारनपुर के जुझारू और बेबाक पत्रकार संजय चौधरी को बेस्ट पत्रकार अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जिले की विभिन्न तहसीलों से आए दो सौ से अधिक पत्रकारों की मौजूदगी और लखनऊ से पहुंचे तीन पर्यवेक्षकों की निगरानी में प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित गुर्जर भवन में हुआ। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा और महामंत्री नवाजिश खान ने संजय चौधरी को प्रतीक चिह्न, पगड़ी, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। जैसे ही उन्हें सम्मान प्रदान किया गया, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
संजय चौधरी लंबे समय से जमीनी मुद्दों, ग्रामीण स्तर की समस्याओं और आम जनता की आवाज़ को बुलंद कर रहे हैं। प्रशासनिक लापरवाहियों को उजागर करने से लेकर सामाजिक सरोकारों पर पैनी नज़र डालने तक, उनकी निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग ने जिले में पत्रकारिता की नई मिसाल कायम की है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद संजय चौधरी ने संगठन और सभी पत्रकार साथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं बल्कि जिले के हर उस पत्रकार का है, जो सच्चाई और निष्पक्षता की राह पर डटकर काम करता है। पत्रकारिता मेरे लिए जनसेवा का माध्यम है और आगे भी पूरी ईमानदारी से इसी राह पर कार्य करता रहूँगा।”
लखनऊ से आए पर्यवेक्षकों ने पूरे आयोजन की सराहना करते हुए इसे संगठन की एकजुटता का ऐतिहासिक उदाहरण बताया। इस अवसर पर जिले के तमाम तहसीलों से जुटे पत्रकारों के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे, जिन्होंने संजय चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

0 Comments