देवबंद: अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से सोमवार को ऐंबियेंस पब्लिक स्कूल में चाइल्ड हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक एडवोकेट रिजवानुल हक सिद्दीकी तथा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अनवर सईद ने संयुक्त रूप से किया।
एडवोकेट रिजवानुल हक सिद्दीकी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अस्पताल द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर स्कूल में आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी माता-पिता और स्कूल प्रशासन को मिलती रहे।
स्कूल के प्राचार्य नबील सिद्दीकी ने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद वर्षों से न सिर्फ देवबंद बल्कि आसपास के क्षेत्रों के निर्धन और असहाय लोगों की सेवा कर रहा है। इसी कड़ी में आज स्कूल में आयोजित कैंप के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अनवर सईद ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल की ओर से विभिन्न रोगों के शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एनसीआईएसएम और क्यूसीआई की ओर से भी आयुर्वेदिक और यूनानी कॉलेजों को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु इस तरह के कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज का कैंप आयोजित किया गया तथा भविष्य में गाँव-देहात में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैंप में लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें जामिया रेमेडीज की ओर से हेल्थअप सीरप निशुल्क प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. जुबेरिया हाशमी ने बच्चों की जांच की। वहीं कैंप में स्कूल स्टाफ—गुलशन, अफीफा, फातमा, फहीम—तथा जामिया तिब्बिया की छात्राएं आयशा मुसर्रत, इल्मा, मिस्बा नईम, ज़ैनब खातून, उमामा जमाल, राफिया खान, सामिया खालिद, मिस्बा राव, अल्फा जावेद आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments