गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में देश के विभाजन में शहीद हुए लाखों भारतीयों को याद किया।

देवबंद: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभाजन के दौरान शहीद हुए लाखों भारतीयों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शनिवार देर रात आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि आज़ादी की कीमत लाखों लोगों ने अपनी जान देकर चुकाई है। विभाजन के समय पंजाब के असंख्य लोगों को अपने घर-बार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह कुर्बानियां ही आज हमें स्वतंत्रता और सम्मान से जीने का अवसर प्रदान करती हैं।
सतीश गिरधर और गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि धर्म के आधार पर हुए विभाजन के समय पाकिस्तान में हिंदुओं व सिखों की आबादी 23 प्रतिशत थी, जो आज घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गई है। यह पाकिस्तान में बढ़ते कट्टरवाद का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि बुज़ुर्गों की कुर्बानियां और संघर्ष आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
कार्यक्रम में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसके माध्यम से भावी पीढ़ी को विभाजन के दर्द और इतिहास से अवगत कराया गया। ज्ञानी गुरदयाल सिंह ने शहीदों और मृतकों की आत्मिक शांति के लिए अरदास की।
इस अवसर पर डॉ. रवि प्रकाश खोराना, श्याम लाल भारती, हेमंत गिरधर, अवनीश भारती, जितेंद्र मल्होत्रा, चंद्रदीप सिंह, कुणाल गिरधर, योगेश कोहली, विपिन नारंग, संदीप सिंह, युवराज अरोड़ा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश