देवबंद: साइबर ठगी के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए देवबंद पुलिस की साइबर टीम ने एक पीड़ित के खाते में 62,508 रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई है। यह कार्रवाई एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा-निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
मोहल्ला खानकाह निवासी वक्कार ने कोतवाली देवबंद में अपराध संख्या 377/25, धारा 318(4) BNS व 66 डी आई आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि साइबर ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनसे ठगी की। मामले की जांच में साइबर टीम ने अलग-अलग बैंकों में कुल 1,58,000 रुपये होल्ड कराए, जिनमें से गुजरात के जामनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 62,508 रुपये को होल्ड कर पीड़ित को वापस कर दिया गया। शेष धनराशि वापस कराने के लिए विधिक कार्रवाई जारी है।
पीड़ित वक्कार को धनराशि साइबर सेल के उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह ने वापस कराई। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक सतेन्द्र सिंह और स. उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर निवेश अथवा लेन-देन से पूर्व अच्छी तरह जांच-परख कर लें, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

0 Comments