देवबंद: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देवबंद कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के हरे-भरे प्रांगण में अमरूद, आम, इमली, नीम व यूकेलिप्टस जैसे पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव डॉ. कमरूज्जमा एवं प्राचार्य डॉ. मोहम्मद आबिद की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर वृक्षारोपण प्रभारी शहनाज और अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी पौधे रोपित किए।
सचिव डॉ. कमरूज्जमा ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार हैं, जो न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं बल्कि धरती के तापमान को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियानों की सराहना की और लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की।
प्राचार्य डॉ. मोहम्मद आबिद ने कहा कि यदि हमें पर्यावरण को संतुलित रखना है तो प्रत्येक घर, गली, मोहल्ले और शिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण अनिवार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण वृक्षों की संख्या में भारी कमी आई है, जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। ऐसे में वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर सादिया, माजिद खान, सचिन कश्यप, इसरार, शाकिर हसन, जावेद, हिना, जैनब, निदा, अजरा, दीक्षा सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments