देवबंद: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री शिव शक्ति साई धाम समिति द्वारा एक विशेष बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें समिति का पुनर्गठन करते हुए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संस्थापक श्री राकेश सिंघल ने की।
बैठक में वैभव अग्रवाल को समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि उमेश सैनी को महामंत्री और गौरव प्रभाकर को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर बाबा का विधिवत अभिषेक कर मंत्रोच्चारण के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक का संचालन समिति के मंत्री राजेश अनेजा ने किया।
अपने संबोधन में नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने सभी सदस्यों और सेवादारों का आभार प्रकट करते हुए मंदिर कार्यों में जनसहयोग की अपील की। महामंत्री उमेश सैनी ने कहा कि नगरवासियों और सभी सेवादारों के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है और शीघ्र ही इसके भव्य स्वरूप के दर्शन होंगे।
कोषाध्यक्ष गौरव प्रभाकर ने बताया कि मंदिर निर्माण में तन-मन-धन से सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए समिति सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती है। उन्होंने बताया कि मंदिर में बाबा साई के साथ शिव परिवार, राम दरबार, मां दुर्गा, दक्षिणमुखी हनुमान जी, राधा-कृष्ण, नवग्रह, दत्तात्रेय जी, नंदी महाराज आदि देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, जिससे श्रद्धालु एक ही स्थान पर सभी देवताओं के दर्शन कर सकेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से गगन छाबड़ा, अप्पू गुगलानी, प्रदीप सिंघल, सरदार बलदीप, अशोक पाल, पुनीत कोहली, डॉ. सचिन कुमार, लक्ष्मण सैनी, नरेश त्यागी, प्रदीप अग्रवाल, अमरीश त्यागी, विवेक गुप्ता, अभिषेक जैन (चिक्की), इंद्रजीत, बबलू सैनी, महेंद्र धीमान, पंडित गंगा श्याम, मातृशक्ति सहित कई सेवादार उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments