भारत विकास परिषद मेंन शाखा देवबंद द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

देवबंद: भारत विकास परिषद मेंन शाखा देवबंद के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में बड़े ही पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और आयोजन को उत्सवमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद परिवार की महिलाओं द्वारा ‘वंदे मातरम्’ की मधुर स्वर लहरियों के साथ हुआ, जिससे समस्त वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया। इस वर्ष की महिला संयोजिका दीपिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद मेंन शाखा पिछले 13 वर्षों से लगातार तीज महोत्सव का आयोजन कर रही है, जो अब देवबंद की एक सशक्त सांस्कृतिक परंपरा बन चुका है।
इस वर्ष कार्यक्रम का संचालन करने हेतु गाजियाबाद से आमंत्रित सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. शवेता त्यागी ने अपनी प्रभावशाली कविताओं और मनमोहक शैली से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

प्रतियोगिताओं का आयोजन और विजेताओं की घोषणा।
महिलाओं के लिए तीज क्वीन, तीज महारानी, मेहंदी, हेयर स्टाइल, सोलह श्रृंगार और बच्चों की फैंसी ड्रेस सहित कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निर्णायक मंडल में श्रीमती पिंकी गर्ग, श्रीमती चंदनबाला जैन, श्रीमती गगन कपूर और श्रीमती अदिति वर्मा शामिल रहीं।
तीज क्वीन का खिताब आयुषी गोयल ने जीता।
तीज महारानी चुनी गईं निहारिका जैन।
सभी प्रतियोगियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती पिंकी गर्ग द्वारा किया गया जबकि दीप प्रज्वलन का कार्य श्रीमती चंदनबाला जैन ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती गगन कपूर और श्रीमती अदिति वर्मा उपस्थित रहीं।
अंत में सभी मुख्य अतिथियों और निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला संयोजिकाओं धीरज सोनी, रश्मि चौधरी, पूजा वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इसके अतिरिक्त मोनिका सिंघल, नेहा तायल, आरती सिंघल, साहिबा कपूर, दिव्या तायल, टीना कंसल, मेघा अग्रवाल, साक्षी कुच्छल, मेघा जैन, सुरभी बंसल, स्वाति कुच्छल, प्राची गोयल, अंजलि चौधरी, राधिका गर्ग, सुरभि अग्रवाल सहित समस्त महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी रही।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश