बेनिसन स्कूल देवबंद में रंग-बिरंगे अंदाज़ में आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता।

देवबंद: बेनिसन स्कूल देवबंद में शुक्रवार को पारंपरिक उत्सवों की श्रृंखला के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन ने न सिर्फ विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को उभारने का मंच प्रदान किया, बल्कि भारतीय संस्कृति से उन्हें जोड़ने का कार्य भी किया।
छात्राओं ने अपनी हथेलियों पर पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें विविधता और सृजनात्मकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। रंगों और डिज़ाइनों की सुंदरता ने न केवल सहपाठियों बल्कि निर्णायक मंडल को भी बेहद प्रभावित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूक करना और उनमें सृजनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता ने छात्राओं को अपनी कला के माध्यम से आत्मविश्वास और सौंदर्यबोध को प्रकट करने का अवसर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्रीकांत चौधरी ने की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता जैसे आयोजन छात्रों की रचनात्मक सोच को प्रेरित करते हैं और उन्हें हमारी परंपराओं एवं संस्कृति के प्रति जागरूक बनाते हैं। यह एक प्रयास है बच्चों को कला और संस्कृति के माध्यम से जोड़ने का।”

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में स्कूल की प्रबंधिका डॉ. शाइस्ता चौधरी तथा नदीम चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ डिजाइनों का चयन कर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रमुख छात्राओं में अदीबा, हिबा, आमना, माहीन, गुलसबा, जिया, आयरा, आयशा, चेतना, नमरा, ज़ोया, आनिया, इरम, और अलशिफा शामिल रहीं, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों से आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह और आत्मबल देखने को मिला।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश