देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा प्ले से यूकेजी के विद्यार्थियों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बच्चों ने सुंदर व आकर्षक वस्त्र धारण कर सभी का मनमोह लिया। लविशा, सात्तिवक, महक, व्योम, माहिरा, अभिराज, नमरा, अनिका, हम्माद, सार्थक, आरोही, केशव, आराध्या, अक्षित, अरहान, हमजा, मिस्का और रक्षित ने प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संरक्षक हरि सिंह सैनी, शिव कुमार सैनी, अनिता सैनी, वंदना ध्रुव, पूजा शर्मा, कल्पना, सारिका, काजल, कविता आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments