देवबंद हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, फरीदाबाद निवासी युवक गंभीर रूप से घायल।

देवबंद: शुक्रवार को देवबंद हाईवे पर राणा गैस एजेंसी के सामने एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान संदीप कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदीप किसी निजी कार्य से बाइक पर जा रहा था। रफ्तार अधिक होने के चलते उसकी बाइक अचानक संतुलन खो बैठी और बीच सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात पीआरवी 5974 के हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार और अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल को देवबंद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश