देवबंद: कांवड़ यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद देवबंद ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य मार्गों से अवैध रूप से रखे गए सामान को हटाया गया और अतिक्रमण करने वालों से कुल ₹8200 का जुर्माना भी वसूला गया।
यह अभियान स्टेट हाईवे-59 स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर से शुरू हुआ, जो देवबंद-मंगलौर मार्ग और सांपला मार्ग तक चला। नगर पालिका टीम ने पुलिस बल के सहयोग से रास्तों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए दुकानों और ठेले वालों द्वारा सड़कों पर फैलाए गए सामान को जब्त किया।
अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने सख्ती दिखाते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान नगर पालिका के विकास चौधरी, पोपिन कुमार, बिरला सूद, साजिद हसन, ऋषभ गर्ग सहित पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments