देवबंद: पानी के तेज बहाव में बहे दो मासूम बच्चों की मौत की खबर से पूरे जनपद में मातम पसरा हुआ है। जनप्रतिनिधि परिवार के लोगों से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट कर रहे हैं।
भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, सपा नेता पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, भाजपा की पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर, पूर्व विधायक माविया अली, सपा नेता अमित चौधरी, प्रदीप चौधरी, युवा सपा नेता हैदर अली और जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला महासचिव सैयद जहीन अहमद ने आदि ने दोनों मृतक बच्चों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए परिवार को सांत्वना प्रकट की है। पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर मंगलवार को गांव बचीटी पहुंची और मृतक वाजिद और अजीम के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व विधायक ने कहा कि दोनों बच्चों की मौत पूरे जनपद के लिए दुखद घटना है। बच्चों की कमी तो पूरी नहीं की जा सकती लेकिन आज इस दुख की घड़ी में वह पूरी तरीके से पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सहारनपुर डीएम से मुलाकात करेंगे और गांव के खाले के ऊपर पुल निर्माण की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि एक पुत्र को खोने का क्या दर्द होता है इसका मुझे पता है, इसीलिए मृतक दोनों बच्चों के आत्मा की शांति के लिए वह भगवान से प्रार्थना करती हैं। उधर ग्राम प्रधान मोमीन त्यागी, हाजी पप्पू, हाजी मन्नान, आदि गांव के जिम्मेदार लोगों ने भी दोनों मृतक बच्चों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है।
स्कूल प्रबंधतंत्र ने दोनों मासूम बच्चों की मौत पर जताया दुख।
एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल बचीटी के प्रबंधक प्रशांत त्यागी और समस्त प्रबंध कमेटी ने मासूम मृतक वाजिद और अजीम की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से दोनों मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। स्कूल में आयोजित शोक सभा में प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने कहा दोनों बच्चों की मौत से विद्यालय प्रबंध तंत्र स्तब्ध और निशब्द और दुखी है। स्कूल प्रबंधतंत्र पूरी तरीके से परिवार के साथ है और दोनों परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments