देवबंद: सावन मास की पवित्र शिवरात्रि के अवसर पर वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया है। भगवान आशुतोष के जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। देवबंद क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसरों में बैरिकेडिंग व सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
प्राचीन सिद्धपीठ श्री मन्केश्वर महादेव मंदिर, मानकी में मंगलवार की शाम शिवरात्रि (कांवड़) मेले का विधिवत शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी आरंभ हो चुका है, जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानों की सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चौधरी प्रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार तड़के 3:42 बजे प्रथम जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद क्रमशः सुबह 9:24 बजे दूसरा, सांय 3:48 बजे तीसरा और रात्रि 9:48 बजे चौथा जलाभिषेक किया जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य विजय सिंघल, मनोज कुमार, राजेश सिंघल, ओमकुमार, शिवकुमार, देवेंद्र सैनी, सुरेंद्र कुमार और नरेश कुमार आदि सक्रिय रूप से व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई और पार्किंग आदि की व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधन व प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित की गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments