देवबंद: नगर के प्रथम फार्मेसी महाविद्यालय जामिया कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, देवबंद (सहारनपुर) में आज "मातृ वन – एक वृक्ष माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 443 पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण और मातृभक्ति के भाव को एक साथ जोड़ने वाला एक प्रेरणादायक कदम रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव डॉ. अनवर सईद एवं डॉ. अख्तर सईद ने पौधारोपण कर किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए पेड़-पौधों की हमारे जीवन में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “वृक्ष हमें न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने, वर्षा में सहयोग देने, भूमि संरक्षण और जैव विविधता को बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत संपन्न कराया गया। पौधों की देखरेख के लिए विशेष योजना तैयार की गई है, जिससे सभी पौधे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद शारिम खान, डॉ. एहतेशामुल हक़ सिद्दीकी, श्री वकील अहमद, श्री मोहम्मद फैज़ी अंसारी, आयशा परवीन, रूपा लाम्बा, श्री अजय राणा, श्रीमती सुकर्मा एवं श्री मांगेराम सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments