वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत देवी कुंड मेला मैदान में पौधारोपण।

देवबंद: पर्यावरण संरक्षण एवं मातृभक्ति को समर्पित "एक पेड़ माँ के नाम" महाभियान के अंतर्गत आज सहारनपुर के देवी कुंड मेला मैदान में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम" सिर्फ वृक्षारोपण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति श्रद्धा व समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "माँ और प्रकृति, दोनों ही जीवन की आधारशिला हैं। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करना है कि वह अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाकर न केवल पर्यावरण की रक्षा करे, बल्कि अपनी भावनाओं को भी प्रकृति से जोड़े।"
अरुण गुप्ता ने आगे कहा कि यह वृक्ष न केवल हमारी भावनाओं का प्रतीक बनेंगे, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी से इस अभियान से जुड़ने और इसे जनआंदोलन बनाने की अपील की।

इस अवसर पर राजेश अनेजा, राम मोहन सैनी, मोहन लाल कोरी, विशाल गर्ग, अजय गर्ग, उमंग शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश