ईद-उल-अज़हा पर इस्लामिया सोसायटी और अल खैर फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों में वितरित किए नि:शुल्क राशन व फूड पैक।

देवबंद: ईद-उल-अज़हा के पावन अवसर पर इस्लामिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी तथा अल खैर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में "खुशियाँ बाँटिए, भूख मिटाइए" अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदों और बेसहारा परिवारों के बीच नि:शुल्क राशन एवं फूड पैकेट वितरित किए गए।
त्योहार की खुशियों में समाज के हर वर्ग को शामिल करने की भावना से प्रेरित इस अभियान का उद्देश्य उन गरीब, असहाय और वंचित परिवारों तक खाद्य सहायता पहुँचाना है, जो आर्थिक कठिनाइयों के चलते पर्याप्त व पोषक आहार प्राप्त करने में असमर्थ हैं।
सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अज़ीम उल हक़ ने बताया कि इस वर्ष भी समिति ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किए गए खाद्य पैकेट हज़ारों ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुँचाए हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल त्योहारों तक सीमित नहीं, बल्कि हर समय जरूरतमंदों को राहत पहुँचाना है।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ वितरण कार्य में हिस्सा लिया और लोगों में राशन सामग्री तकसीम की। डॉ. अज़ीम उल हक़ ने समाज के सक्षम वर्ग से अपील की कि वे भी इस तरह के सामाजिक अभियानों में सहभागी बनें और समाज में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश