निर्जला एकादशी पर सेवा भारती इकाई द्वारा लगाया गया गन्ने के रस का सेवा शिविर।

देवबंद: निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सेवा भारती देवबंद इकाई द्वारा एक सामाजिक सेवा पहल के अंतर्गत राहगीरों को शीतल गन्ने का रस पिलाया गया। भीषण गर्मी के इस मौसम में यह सेवा शिविर राहगीरों और आम नागरिकों के लिए राहत का माध्यम बना और श्रद्धालुओं ने इस पुण्य अवसर पर सेवा कार्य की सराहना की।
सेवा शिविर का आयोजन देवबंद नगर क्षेत्र में प्रमुख मार्ग पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग निर्जला एकादशी पर व्रत रखते हुए व्रत के नियमों का पालन कर रहे थे। सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुद्ध और ठंडा गन्ने का रस वितरित कर न सिर्फ गर्मी से राहत दी, बल्कि जनसेवा की मिसाल भी पेश की। इस मौके पर सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष  संजीव जैन की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद, आशुतोष, जितेंद्र, योगेंद्र, अभिनव, आलोक, परविंदर  और डॉ. पंकज सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राहगीरों की सेवा की और उन्हें पर्यावरण-अनुकूल और स्वास्थ्यवर्धक पेय उपलब्ध कराया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश