विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका परिषद ने किया वृक्षारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को दी गति।

देवबंद: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद देवबंद द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बार यह पहल विशेष रूप से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत की गई, जिसके तहत स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और मातृत्व सम्मान से जोड़ते हुए एक विशेष संदेश दिया गया।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धीरेन्द्र कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के अंतर्गत इंद्रा पार्क, सराय केहरान, कायस्थवाड़ा सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया। पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए सभी स्थानों पर ट्री गार्ड भी लगाए गए ताकि पौधों की समुचित देखरेख हो सके।

इस अवसर पर पालिका के सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, सुंदर लाल सैनी, अकबर बाबू, विकास चौधरी, आरिफ बाबू, शेखर पुंडीर सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभासद पति अजय गांधी, मोहम्मद ताबिश, नोनी, तारिक बाबू सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया और वृक्षारोपण में सहयोग दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश