देवबंद: विकास क्षेत्र देवबंद के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, साखन कलां, सांपला खत्री, बीबीपुर, मानकी सुल्तानपुर, अम्बेहटा शेखाँ, गुनारसा, करंजाली, मक़बरा और कुलसत समेत कई विद्यालयों में आयोजित 20 दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया।
समापन समारोह का मुख्य आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलसत में संपन्न हुआ, जहां खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद श्रीमती नीलम तोमर ने अध्यक्षता करते हुए समर कैंप की सराहना की। उन्होंने कहा कि “यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी रहा है। इससे न केवल बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि उन्हें छुट्टियों में भी शिक्षकों से जुड़े रहने का अवसर मिला है।”
इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
बीते 20 दिनों में विद्यार्थियों ने कला, पुस्तक कला, काष्ठकला, कहानी लेखन और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कैंप के दौरान छात्रों को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोषणयुक्त आहार भी प्रदान किया गया, जिसमें फल, बिस्किट और अन्य पौष्टिक सामग्री शामिल रही।
समर कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गर्मी की छुट्टियों में भी निरंतर विद्यालय और शिक्षकों से जुड़े रहकर रचनात्मक गतिविधियों में शामिल करना था, जिसे बच्चों ने पूरे उत्साह से निभाया। विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने इस आयोजन को सराहते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को निरंतर बनाए रखने की मांग की।
समीर चौधरी /रियाज़ अहमद।
0 Comments