देवबंद में बहुजन संकल्प यात्रा का शुभारंभ, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी ने 'मिशन 2027' को लेकर तेज़ किया जनसंपर्क अभियान।

देवबंद: मंगलवार को देवबंद विधानसभा के गांव नयामतपुर से आज़ाद समाज पार्टी की बहुजन संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा भाईचारा कमेटी के मंडल अध्यक्ष मोनू चौधरी मिरगपुर के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया।

यात्रा के दौरान भीम आर्मी के प्रवक्ता अजीत सिंह बावरा ने कहा कि "भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद 'मिशन 2027' के तहत दिन-रात कार्य कर रहे हैं। हमारा भारत कभी 'सोने की चिड़िया' कहलाता था, लेकिन आज भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश महंगाई की मार झेल रहा है।" उन्होंने कहा कि सरसों का तेल, पेट्रोल, डीज़ल, रेलवे जैसी आवश्यक सेवाएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, जिससे देश आर्थिक रूप से 30-40 वर्ष पीछे चला गया है।
बावरा ने स्पष्ट किया कि अब जनता बदलाव चाहती है और 2027 के विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी मिलकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगी।
इस अवसर पर मोनू चौधरी ने कहा, “देश और प्रदेश में इस समय भाजपा सरकार की तानाशाही हावी है। लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटा जा रहा है। ऐसे समय में 'बहुजन संकल्प यात्रा' देश में भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करने का कार्य करेगी।”

इससे पूर्व बहुजन संकल्प यात्रा गांव जगरौली से प्रारंभ होकर देवबंद रोड, तहसील मार्ग और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए नयामतपुर पहुंची। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने आम जनता से संवाद करते हुए आज़ाद समाज पार्टी से जुड़ने की अपील की।
यात्रा में देवबंद विधानसभा के आज़ाद समाज पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा आने वाले दिनों में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर संगठन को मजबूत बनाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।


Post a Comment

0 Comments

देश