देवबंद: सीएचसी में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रवैये से नाराज फार्मासिस्ट ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से भी आरोपी कर्मचारी अभद्र व्यवहार करता है।
देवबंद सीएचसी के फार्मासिस्ट नरेश कुमार ने अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर अभ्रदता करने एवं रौब गालिब करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत की है। नरेश का आरोप है कि आरोपी कर्मचारी अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों पर रौब गालिब करता है और विरोध करने पर धमकी देता है। फार्मासिस्ट ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डा. रियंका चौधरी ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र मिला है। आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से उसका पक्ष जानने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।
रियाज़ अहमद।
0 Comments