देवबंद पुलिस का अपराधियों पर बड़ा शिकंजा, 24 घंटे में 39 वारंटी दबोचे गए।

देवबंद: डीआईजी अभिषेक सिंह, एसएसपी रोहित संजवान और एसपी देहात सागर जैन के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराध पर नकेल कस रही है। मुठभेड़ों से लेकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ तक, पुलिस की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब साफ़ तौर पर नज़र आने लगा है। इसी क्रम में देवबंद थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बीते 24 घंटे में एक विशेष अभियान चलाकर 39 गैर-जमानती वारंट धारकों (एनबीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है।
यह अभियान देवबंद पुलिस की सतर्कता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बन गया है। प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार दबिशें देकर फरार चल रहे वारंटियों को उनके ठिकानों से दबोचा। यह कार्रवाई दर्शाती है कि अब देवबंद पुलिस अपराधियों को न तो कोई छूट देने के मूड में है और न ही कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा जाएगा।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि, "देवबंद पुलिस अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर पूरी सख़्ती से अमल कर रही है। चाहे कोई भी अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, उसे जेल जाना ही होगा। हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और एक अपराध मुक्त समाज का निर्माण है।"
देवबंद क्षेत्र में हुई यह ताबड़तोड़ कार्रवाई यह भी दर्शाती है कि अब अपराधियों के लिए इस धरती पर कोई जगह नहीं बची है। पुलिस की इस कड़ाई ने न सिर्फ अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं, बल्कि आमजन में सुरक्षा का भाव भी और मजबूत हुआ है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश