लबकरी गांव में युवक की हत्या करने के तीन नामज़द आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देवबंद: मंगलवार को देवबंद के लबकरी गांव में मामूली विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या के मामले में देवबंद पुलिस ने तीन नामज़द आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला गांव लबकरी का है, जहां मामूली बाइक टचिंग के विवाद ने एक भयानक मोड़ ले लिया।
मुख्य आरोपी अरशद ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक अनस के साथ बाइक की साइड लगने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। इस छोटी सी बात को लेकर अरशद ने अपने दो साथियों तलहार उर्फ तल्हा और आलीशान के साथ मिलकर बदले की योजना बनाई।
आरोपियों ने अनस के घर जाकर उसे बाहर बुलाया और फिर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने भायला रोड पर बन रहे रेलवे ब्रिज के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में तलहार उर्फ तल्हा (शहज़ाद का पुत्र) निवासी छुटमलपुर, अरशद (शरीफ का पुत्र) और आलीशान (अरशद का पुत्र) निवासी ग्राम लबकरी शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश