देवबंद: जामिया तिब्बिया कालेज में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन कर संस्था के प्रबंधक डा. अनवर सईद को आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हर्ष जताया गया। स्टाफ ने डा. अनवर सईद का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में डा. अनवर सईद ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, वह उसका निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को नई ऊर्जा प्रदान कर रचनात्मक उत्थान का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की यूनानी चिकित्सा पद्धति तथा इसके पठन पाठन, यूनानी चिकित्सकों और इस पद्धति से जुड़े हर कार्य को करने का प्रयास किया जाएगा। प्राचार्य डा. अनीस अहमद और चिकित्सा अधीक्षक डा. अहतेशाम उलहक सिद्दीकी ने उम्मीद जताई कि डा. अनवर सईद अपने पद पर रहते हुए यूनानी पद्धति के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। डा. अख्तर सईद, डा. बदरुददुजा खान, डा. फसीह सिद्दीकी, डा. नासिर अली खान ने भी विचार रखें। इस मौके पर डा. आजम उस्मानी, डा. निकहत सज्जाद, डा. जावेद आलम, डा. मुजम्मिल, डा. मोहम्मद जाफर, डा. शाईस्ता परवीन, डा. फुरकान, डा. मुमताज जहां, दानिश उस्मानी, शिबली इकबाल व निशात उस्मानी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments