तीन वर्ष के मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर के किया घायल।

देवबंद: नगर ही नहीं देहात क्षेत्र में भी आवारा कुत्तों का आतंक लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। शनिवार को लबकरी गांव में आवारा कुत्तों ने घेर में खेल रही तीन वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।

लबकरी गांव निवासी सुफियान का बेटा उमैर (3) घेर में खेल रहा था। इस दौरान आवारा कुत्तों के झुंड वहां पहुंचा और बालक को घेर लिया। जिसके चलते उमैर ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे पहले परिजन वहां पहुंचते कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। बामुश्किल परिजनों ने कुत्तों को वहां से भगाया। परिजनों ने घायल उमैर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, नगर में भी आवारा कुत्तों का झुंड लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश