देवबंद: फायरिंग प्रकरण के बाद से नगर में सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। हड़ताल के कारण चारों ओर गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। सोमवार को एसडीएम की उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग के आवास पर वाल्मीकि समाज के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया गया था। लेकिन इसमें जमकर हंगामा हो गया। जिसके चलते कोई हल नहीं निकल सका।
दो दिन पूर्व श्मशान की भूमि पर कब्जे को लेकर फायरिंग हो गई थी। जिसमें वाल्मीकि समाज के तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। इसमें पुलिस की ओर से वाल्मीकि समाज समेत दूसरे पक्ष के 22 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके चलते शहर में गंदगी के ढ़ेर लगने लगे। दूसरे दिन यह हालात ओर भी ज्यादा बदतर हो गए। इसके मद्देनजर सोमवार को पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग के रेलवे रोड़ स्थित आवास पर बैठक रखी गई थी। इसमें एसडीएम दीपक कुमार, ईओ धीरेंद्र राय, सभी वार्ड सभासद और वाल्मीकि समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। सभी लोग सफाई व्यवस्था को लेकर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे थे। वाल्मीकि समाज के लोगों ने युवक को दूसरे पक्ष का बताते हुए जमकर हंगामा किया। जिस कारण समस्या का कोई हल नहीं निकल सका। उधर, वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि उन पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और सभी दोषियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद ही हड़ताल समाप्त की जाएगी।
बैठक में यह रहे शामिल
सभासद सैयद हारिस, शराफत मलिक, जावेद, अजय बिरला, मो. शाहिद, वसीम, रिजवान, विपिन त्यागी, अर्जुन सिंघल, हाजी शहजाद, मो. आरिफ, नदीम चौधरी, इकबाल समेत पालिका कर्मचारी सुंदर लाल सैनी, पोपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
मनाने को लगातार किए जा रहे प्रयास: एसडीएम
दीपक कुमार, एसडीएम-देवबंद ने कहा वाल्मीकि समाज के लोगों को मनाने की कोशिश जा रही है। बातचीत के दौरान कोई हल नहीं निकला। लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही उन्हें मना लिया जाएगा। -
लोगों को नहीं होने देंगे परेशान: चेयरमैन
विपिन गर्ग, पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर में चरमराई सफाई व्यवस्था के मद्देनजर वाल्मीकि समाज के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया गया था। उन्हें 26 जनवरी का हवाला भी दिया गया। लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े हैं। प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।-
बता दें कि घटना के संबंध में एक मुकदमा वाल्मीकि समाज की तहरीर पर और एक मुकदमा पुलिस ने अपनी और से दर्ज किया था। जिसमें दोनों पक्षों के 22 नामजद समेत 50-55 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने रविवार को वाल्मीकि समाज द्वारा नामजद आरोपी बनाए गए दो आरोपी बंटी उर्फ अनीत और तंजीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और नामजद आरोपी युवराज उर्फ घोलू निवासी दुगचाडा को गिरफ्तार किया है।
समीर चौधरी।
0 Comments