देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

देवबंद: दस दिन पूर्व सर्राफा व्यापारी का रुपयों से भरा थैला लूटकर भागने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जबकि उनका एक साथी भाग निकलने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों के पास से 58 हजार रुपए नकदी, 315 बोर का तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
खाकी वर्दी से बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने बीती 12 जनवरी की देर शाम मोहल्ला जोशीवाड़ा निवासी सर्राफ अरविंद शर्मा से उस समय रुपयों से भरा थैला लूट लिया था जब वह तल्हेड़ी बुजुर्ग स्थित अपनी सुनहार की दुकान बंद कर बस में सवार होकर देवबंद पहुंचे थे और मोहल्ला गुर्जरवाड़ा होते हुए अपने घर जा रहे थे। थैले के अंदर करीब दो लाख रुपये की नकदी थी जो अरविंद वर्मा ने अपनी बेटी की शादी लिए कमेटी छुटाकर जमा की थी। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस तभी से बदमाशों को ट्रेस कर रही थी और सोमवार की रात देवबंद-मंगलौर मार्ग पर आमने सामने की मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को नकदी, तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि सोमवार की देर रात देवबंद-मंगलौर मार्ग पर चंद्रपुर भट्टे के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने मंगलौर की ओर से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को रुकने का इशारा किया। तो बाइक सवार फायरिंग करते हुए वापस भागने लगे। गांव अमरपुर नैन की तरफ पहुंचने पर उनकी बाइक सिलिप होकर गिर गई और बदमाशें ने पीछा कर रही पुलिस पर दोबारा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। दोनों के पैर में गोली लगी है। जबकि उनका एक साथी भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम दानवीर पुत्र सुशील और रोहित पुत्र सेठपाल बताए हैं। दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश