देवबंद: नगर में स्टेट हाईवे स्थित तल्हेड़ी चुंगी पर विवादित भूमि को लेकर टकराव हो गया इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है। जिसमें दो लोग घायल हो गए, जबकि कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है। विवाद का कारण एक जमीन बताई जा रही है। एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। वाल्मीकि समाज ने बच्चों के श्मशान की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने के प्रयास की बात कहते हुए कई लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
शनिवार की दोपहर करीब दो बजे दो गाडिय़ों में सवार होकर कुछ लोग स्टेट हाइवे स्थित तल्हेड़ी चुंगी के निकट खाली पड़ी भूमि पर निर्माण करने पहुंचे। उनके साथ ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां भी थी। यह देख पास में ही स्थित वाल्मीकि कालोनी के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। समाज के लोगों का कहना था कि यह भूमि अनुसूचित समाज के बच्चों के श्मशान की भूमि है और इस पर कब्जा किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। कुछ देर में ही फायरिंग होने लगी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान वाल्मीकि समाज के दीपक उर्फ मंगत और विनीत गोली लगने से घायल हो गए। दीपक के हाथ में और विनीत के हाथ और पेट के बाई ओर गोली लगी। जबकि कुलदीप के सिर में चोटें आई। इससे गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने दूसरे पक्ष की कारों में तोडफ़ोड़ की। सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। जहां से गोली लगने से घायल हुए दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
-------
सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर ने कहा कि
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फयरिंग हुई है। मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं। जिनका मैडिकल कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर है। मामले में एक पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments