विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठनों ने दिया ज्ञापन।

देवबंद: गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी व मिलों में बकाया गन्ना भुगतान किसानों को दिलाने की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) और भारतीय किसान यूनियन (किसान जनशक्ति) ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
बुधवार को भाकियू तोमर के प्रदेश संयोजक पंजाब सिंह के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। ज्ञापन में विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न किए जाने, गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली किए जाने, बकाया गन्ना भुगतान कराए जाने, देवबंद में फ्लाईओवर पर लाइट लगवाए जाने, आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण कराए जाने आदि मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील चौधरी, हाजी इस्लाम, इरशाद पहलवान, अनुज चौधरी, रूबी चौधरी, प्रेमलता, पप्पू आदि मौजूद रहे। वहीं, भाकियू जनशक्ति द्वारा दिए गए ज्ञापन गन्ना मूल्य बढ़ोतरी करने, सभी किसानों के सहपरिवार आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने, किसान क्रेडिट कार्ड की धनराशि ब्याज मुक्त उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप सिंह, दीपक, कदीर, मोहसिन, रितिक त्यागी, विनोद कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश