देवबंद: नगरपालिका परिषद बोर्ड बैठक में आय व्यय समेत नगर विकास से संबंधित समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। साथ ही आगामी मां बाला सुंदरी देवी मेले के लिए कमेटी का गठन किया गया। मेला चेयरपर्सन बनाई गई सभासद महक चौहान समेत कमेटी सदस्यों का सभासदों ने जोरदार स्वागत किया।
गुरुवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में जून से नवंबर माह तक के आय व्यय का विवरण सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य कराए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई। सफाईकर्मियों के लिए सफाई उपकरण उपकरण मुहैया कराने के साथ ही उन्हें ठंडी वर्दी दिए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। इसके अलावा जन्म-मृत्यु पंजीकरण के रजिस्टरों की जिल्दसाजी और गृहकर विभाग में मृतक/बैनामें के मामलों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विलंब शुल्क नहीं लिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाले श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के लिए कमेटी का गठन करते हुए सभासद महक चौहान पत्नी श्याम चौहान को मेला चेयरपर्सन बनाया गया। साथ ही आयशा पत्नी आरिफ, शाहीन पत्नी वसीम, विपिन त्यागी व अख्तर अंसारी को सदस्य नियुक्त हुए। बैठक में नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय के अलावा सभासद मनोज सिंघल, हैदर अली, शाहिद हसन, सुधा गांधी पत्नी अजय गांधी, आरिफ सिद्दीकी, मोहम्मद वाजिद, नाहिदा खानम, हाजी शहजाद, नदीम चौधरी, हारिस सैयद, इकबाल अंसारी, अर्जुन सिंघल, औसाफ सिद्दीकी, अंकित राणा, रिहाना पत्नी शराफत मलिक, बिलकीस, रविंद्र चौधरी, गुलनाज आदि सभासद मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments