देवबंद: नगर में प्रतिवर्ष श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया जाता है। नगर पालिका परिषद देवबन्द के तत्वावधान में आयोजित होने वाले श्री त्रिपुर माँ बाला सुन्दरी देवी मेला वर्ष-2025 का "महक चौहान" को निर्विरोध मेला चेयरमैन बनाया गया जिसकी संतुति नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने की।
भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें को बधाई दी। इस दौरान सभासद मनोज सिंघल, हाजी शहजाद, सुधा गांधी, विपिन त्यागी, रविन्द्र चौधरी, अर्जुन सिंघल, ओसाफ सिद्दीकी, सय्यद हारिश, हैदर अली, इकबाल अंसारी, अंकित राणा आदि ने बधाई दी।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments