हरियाणा पुलिस की गाड़ी से घायल सोनू की उपचार के दौरान मौत, कार्रवाई को कोतवाली पहुंचे परिजन।

देवबंद: बडग़ांव मार्ग पर हरियाणा पुलिस की गाड़ी की चपेट में आकर चार दिन पहले घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मृतक परिजनों ने कोतवाली पहुंच घटना के संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बीती 26 जनवरी की रात देवबंद-बडग़ांव मार्ग पर गांव भायला के निकट साईकिल सवार गांव कुलसठ निवासी सोनू (34) हरियाणा पुलिस की गाड़ी की टक्कर से घायल हो गया था। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया था जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में सोनू पिछले चार दिनों से जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा था लेकिन गुरुवार को आखिरकार वह यह यह जंग हार गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन देवबंद कोतवाली पहुंचे और चार दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए घटना के संबंध में कार्रवाई की मांग की। कोतवाल सुनील नागर ने बताया कि हरियाणा पुलिस की गाड़ी चला रहे अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर छोड़े गए वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश