सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में दी मानसिक रोगों से बचाव की जानकारी।

देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें मानसिक बीमारी के लक्षण और इससे बचाव के उपाय बताए गए।
शिविर का शुभारंभ सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी के कई कारण हो सकते हैं। नशा, अवसाद, मिर्गी, मानसिक मंदबुद्धि आदि कारणों से मानसिक विकार उपन्न होते हैं। जिला मानसिक रोग विशेषक्ष डा. ख्वाजा खय्याम ने कहा कि मानसिक रोग का इलाज कराना अत्यंत आवश्यक है। मानसिक रोग होने पर विशेषज्ञ से मिलें और इसका इलाज अवश्य कराएं। मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की जिला नोडल अधिकारी डा. शिवांका गौड़ ने कहा कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से संपर्क करें। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, डा. सुखपाल सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, चिकित्साधीक्षक डा. रियंका चौधरी, डा. संजीव कुमार, डा. आशुतोष, डा. अनुज चौहान, सभासद विपिन त्यागी, अजय गांधी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश