नवागत कमिश्नर अटल कुमार राय देवबंद पहुंचे, मंदिर में मत्था टेक कर लिया आशीर्वाद।

देवबंद: सहारनपुर के नवागत कमिश्नर अटल कुमार राय कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को देवबंद पहुंचे। उन्होंने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में मत्था टेक मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष समेत सभासदों ने उनका स्वागत किया।
सोमवार की दोपहर मंडलायुक्त अटल कुमार राय श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ पहुंचे। उन्होंने पूर्जा अर्चना करते हुए माता का आशीर्वाद लिया। पंडित कालिका प्रसाद के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई गई। उन्होंने मंदिर और नगर के इतिहास के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और ईओ धीरेंद्र राय के साथ पालिका सभासदों ने बुके भेंट कर मंडलायुक्त का स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, अजय गांधी, वाजिद मलिक, विनय कुच्छल, वैभव अग्रवाल, अंकित राणा, अर्जुन सिंघल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश