देवबंद में कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोगों की मौत।

देवबंद: कोहरे के चलते देवबंद-सहारनपुर स्टेट हाइवे स्थित सांखन नहर के निकट ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमे सवार दो वृद्धो की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव का पंचनामा करा बिना किसी कार्रवाई के दोनों शव अपने साथ ले गये। जिनका देर शाम गांव पहाड़पुर में अंतिम संस्कार और सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
नागल थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी हाजी मोहम्मद मुस्तकीम (65) और मान सिंह (62) सोमवार को अपने गांव पहाड़पुर से कोल्हूओं में गुड़ में प्रयोग होने वाली सुखलाई लेकर देवबंद आ रहे थे। जब उनकी ट्रैक्टर ट्राली देवबंद स्थित सांखन नहर के निकट पहुंची तो कोहरे के चलते अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे दबकर हाजी मोहम्मद मुस्तकीम और मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राहगिरों द्वारा घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद परिजनो को बुलाया गया। दोनों ही मृतको के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव उनके सु पुर्द करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों के बिना किसी कार्रवाई किये जाने को लिखित आश्वासन दिये जाने पर उनके सुपुर्द कर दिया। मृतको के शव उनके घर पहुंचने पर मातम पसर गया। हाजी मोहम्मद मुस्तकीम को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वहीं मान सिंह का भी अंतिम संस्कार गांव के ही शमशान में किया गया। दोनों की अंतिम यात्रा में गांव के सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश