देवबंद: नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को उनके अधिकारों, साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दी।
बाईपास रोड तालीमाबाद स्थित स्कूल प्रांगण में गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर मिथलेश राठौर ने कहा कि यदि आपके सामने कोई परेशानी आए तो डरे नहीं उसका मुकाबला करें साथ ही पुलिस का सहयोग लें। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जहां सरकार कार्यक्रम चला रही हैं वहीं पुलिस भी इसे लेकर गंभीर है। बस आप लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। महिलाएं अपराध को लेकर चुप बैठने की बजाए अपनी आवाज बुलंद करें। बताया कि 112, 1090, 181 और 1076 जैसी हेल्पलाइन सेवाएं 24 घंटे काम करती हैं। मिथलेश ने स्कूल की नन्ही मुन्नी छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सभी को साइबर अपराधों के बारे में भी जागरूक किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments