देवबंद: बिजली कनेक्शन न होने के बावजूद विद्युत निगम ने एक ग्रामीण का एक लाख रुपये से अधिक का बिल भेज दिया। मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के पदाधिकारी पीड़ित को साथ लेकर एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा।
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी अब्बास के नेतृत्व में पदाधिकारी बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि फुलास अकबरपुर गांव निवासी ग्रामीण जाहिद के यहां बिजली का कनेक्शन नहीं है। लेकिन उसके बावजूद निगम ने उसे एक लाख रुपये से अधिक बिल भेज दिया। वह इसको लेकर लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की मांंग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में नगर में बढ़े हुए गृहकर को कम करने, किसानों को समय से गन्ना भुगतान कराने, स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू कराने, एमएसपी के मुताबिक फसलों की खरीद कराए जाने आदि मांग रखी गई हैं। इस मौके पर डॉ. रमीज गुलबहार, दिलशाद, रिजवान, राजू, शहजाद, इकरार, भूरा, शाहआलम, फरमान, नसीम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments