सीएचसी में जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, नगर के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।

देवबंद: सरकारी अस्पताल में पूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को काफी संख्या में लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।

समाजसेवी मोहम्मद शारिक और कलीम माज के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि सरकारी अस्पताल में ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे के अलावा कई चिकित्सीय सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पाती है। अस्पताल में चिकित्सकों की पर्याप्त रूप से तैनाती नहीं है। सर्जन नहीं होने के चलते सर्जरी वाले मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता है। अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से लोगों को निजी चिकित्सकों के यहां लुटने पिटने को मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में सीएचसी में जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस मौके पर नजम कुरैशी, फुरकान, शादान, अनस, सनव्वर, मोहम्मद वसीम, फहीम, आरिफ, दानिश, जावेद, मोहम्मद फरमान, बबलू, अल्ताफ, समीर, सलमान, जाकिर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश