पालिका और पुलिस टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, नौ हजार का जुर्माना भी वसूला।

देवबंद: नगर क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण पर पालिका और पुलिस की टीम ने अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पॉलीथीन का इस्तेमाल करने वालो से 9 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल किया।
एसडीएम के आदेश के बाद पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय के नेतृत्व में पलिका की टीम शनिवार को स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। हालांकि पिछले एक माह से स्टेट हाइवे सहित कुछ विशेष स्थानों पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। टीम के हटते ही अतिक्रमणकारी फिर से उक्त स्थानों पर अपनी फड़ लगा बैठ जाते हैं। हालांकि बीते एक माह से पालिका की टीम स्टेट हाइवे, सांपला रोड और भायला रोड पर दो तीन बार अतिक्रमण अभियान जरुर चला चुकी है। लेकिन मेन बाजार, एमबीडी चौक, लहसवाड़ा, रेलवे रोड, शाहजीलाल, सरसटा बाजार, दीवान चौक, दारुल उलूम और तल्हेड़ी चुंगी एवं मकबरा चौक क्षेत्र के अतिक्रमण की और से आंख मूंदे हुए हैं। जिससे यहां पैदल चलना भी दुर्भर होगया है। पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि मंगलौर रोड तक चलाए गए अभियान में नौ हजार रुपये का अर्थदंड वसूल किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि पुन: अतिक्रमण मिला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, विकास चौधरी, बिरला सूद, साजिद अली, ऋषभ गर्ग और लियाकत आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश