देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में नगर क्षेत्र के 19 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर किसी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को गुणवत्ता के आधार पर सभी का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों ने विद्युत विभाग, राजस्व, पुलिस, आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों की 19 शिकायतें दर्ज कराई। एडीएमई डा. अर्चना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रविकांत पाराशर, तहसीलदार पुष्पांकर देव, पालिका अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments