देवबंद: गांव गोपाली में हुई विवाहिता की मौत के मामले में फरार चल रही सास को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस दहेज हत्या के आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गांव खामपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सादिया का विवाह छह महीने पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली निवासी सऊद से हुआ था। बीती 29 नवंबर को सादिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। विवाहिता का शव कमरे के भीतर फर्श पर पड़ा मिला था। उसके गले पर फंदे जैसे निशान मौजूद थे। जिसके चलते मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी पति सऊद और ससुर इंतेशार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को इसी मामले फरार चल रही सास गुलशाना को भी पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि अभी नामजद आरोपी देवर हसीब और ननद फरार बने हुए हैं। पुलिस के मुताबिक अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments