रंगाई पुताई कर रहे पेंटर की नीचे गिरने से दर्दनाक मौत।

देवंबद: गांव फुलास अकबरपुर में रंगाई पुताई का काम कर रहे पेंटर की नीचे गिर जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलास अकबरपुर निवासी सद्दाम (24) गांव में ही एक रिश्तेदार के घर पर रंगाई पुताई का काम कर रहा था। बाहरी दीवार पर रंगाई करने के दौरान अचानक झूले का रस्सा टूट जाने के कारण सद्दाम सीधा जमीन पर आ गिरा। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत उसे मुजफ्फरनगर लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे में हुई युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। लेकिन हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश