देवबंद: मानव कल्याण मंच देवबंद का 29वे वार्षिक उत्सव का आयोजन तेज पैलेस, रणखंडी रोड, देवबंद पर धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घघाटन नारियल तोड़कर राजेश गुप्ता अध्यक्ष-  किरयाना एसोसिएशन ने व फीता काट कर अरुण गोयल एडवोकेट द्वारा किया गया। मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन समारोह अध्यक्ष अजय मित्तल चेयरमैन- Maples Academy व विशिष्ट अतिथि डाक्टर रवि प्रकाश खुराना द्वारा किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण सम्मानित अतिथि प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि डाक्टर  डी. के . जैन द्वारा किया गया।
वार्षिक समारोह में नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत बहुत से सेवा कार्य किए गए सेवा कार्यों की श्रृंखला में विकलांग को ट्राई साइकिल,निर्धन महिलाओं को आजीविका हेतु चार सिलाई मशीन, निर्धनों को रजाई व कंबल, श्री कृष्ण गौशाला को चोकर की बोरी, अति निर्धन परिवारों को खाद्यान्न वितरण, सर्दी से बचाव हेतु संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र, आर्य समाज स्कूल, एल पी एस एम इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय सlखन कला के जरूरतमंद स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सीया व श्री संतोषी माता मंदिर छिंपीवाड़ा ,देवबंद को चार पंखे। यह सभी सेवा कार्य मानव कल्याण मंच के २९ वे वार्षिक कार्यक्रम में किए गए l
 वार्षिकोत्सव में समारोह अध्यक्ष अजय मित्तल चेयरमैन Maples Academy ने अपने संबोधन में मानव कल्याण मंच देवबंद के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि यह एकमात्र ऐसी संस्था है जो वास्तव मे निर्धन असहाय लोगों की निरंतर मदद कर रही है।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि दीन दुखियों व प्रत्येक प्राणी के हित की भावना से लोक कल्याण करते हुए शास्त्रों के बताए मार्ग पर चलना ही भगवान की सच्ची पूजा है। सभ्य समाज सदैव ऐसे लोगों का ऋणी रहता है जो सच्चे मन से जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं और मानव कल्याण मंच इसी बात को चरितार्थ कर रहा है। मंच के वार्षिकोत्सव में नरेश चौहान एडवोकेट अध्यक्ष अधिवक्ता एसोसिएशन देवबंद का मानव कल्याण मंच द्वारा पटका व पगड़ी पहनाकर व अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।