खंड संसाधन केंद्र गुनारसा पर ब्लॉक स्तरीय स्पेल-बी..प्रतियोगिता का आयोजन।

देवबंद: खंड संसाधन केंद्र गुनारसा पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय स्पेल बी (हिंदी -अंग्रेज़ी भाषा विकास )की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर (कम्पोज़िट) प्राथमिक विद्यालय साखन खुर्द की सुहानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानकी का शायान, उच्च प्राथमिक विद्यालय सैनपुर की मानवी और प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय मेहतोली के प्रत्यक्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेता छात्र-छात्राएँ जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद श्रीमती नीलम तोमर ने कहा कि स्पेल-बी प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य भाषा विकास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं मे समूह मे प्रतिभाग की भावना को विकसित करना है, ताकि भविष्य मे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिता मे खुले मन एवं मस्तिष्क से भाग ले सकें। प्रतियोगिता के आयोजन मे योगेंद्र मलिक, शिवकुमार, डॉक्टर संजय उपध्याय, निधि सिंघवाल, जसपिंन्द्र आर्य, राम भरोसे,मीनू होरा, शिवेंद्र, सुनीता, पंकज भारती, नजम अहमद, धीरज और श्रीकांत का सहयोग रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश