देवबंद में पालिका टीम ने हटवाया अतिक्रमण, पालीथीन जब्त कर तीन हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।

देवबंद: नगरपालिका की टीम ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कई दुकानों से पालीथीन जब्त करते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला।

एसडीएम दीपक कुमार के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत सबसे पहले टीम पुलिस बल को साथ लेकर सांपला रोड पहुंची। जहां अतिक्रमण का सबब बने सडक़ पर खड़ी रेहड़ी आदि को हटवाया गया। इसके बाद टीम ने मजनूवाला रोड पहुंच दोनों और फैले स्थाई अतिक्रमण को हटवाया। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी रही। कई स्थानों पर लोग किए गए अतिक्रमण को स्वयं समेटते नजर आए। अधिकारियों ने चेताया कि यदि हटवाए गए स्थान पर फिर से अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण अभियान के प्रभारी विकास चौधरी ने बताया कि कई लोगों को तो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। साथ ही दो किलो प्रतिबंधित पालीथीन जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया है। अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि अतिक्रमण यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश