दीपावली के बाद पालिका टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों से वसूला छः हजार रुपये का जुर्माना।

देवबंद: दीवाली समेत अन्य त्योहार पूर्ण हो जाने के बाद नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के चालान काटने से उनमे हड़कंप मचा रहा। पालिका कर्मियों ने अतिक्रमणकारियों से छह हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस ने भायला रोड और सांपला रोड पर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान सड़क पर सामान रखने वाले दर्जन भर से अधिक अतिक्रमणकारियों से पालिका की टीम ने छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। एसडीएम दीपक कुमार ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुन: अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पालिका की टीम का अतिक्रमण हटाओ अभियान कुछ क्षेत्रो तक ही सीमित रहता है। नगर के हनुमान चौक, मेन बाजार, एमबीडी चौक, अनाज मंडी और दारुल उलूम रोड पर उनका रुख कम ही होता है। जिसके चलते उक्त क्षेत्रो से पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुकानों के बाहर घंटो खड़ी रहने वाली बाइको के चलते चलना भी दुर्भर हो जाता है। लेकिन पालिका की टीम को शहर के अंदार का अतिक्रमण दिखाई नहीं देता। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि शीघ्र ही व्यापारियों से बात कर दुकानों के बाहर का अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश