जमीन की रंजिश को लेकर बन्हेड़ा खास में खूनी संघर्ष, दो महिलाओं समेत नौ घायल।

देवबंद: जमीनी रंजिश में बन्हेड़ा खास गांव में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। इसमें दो महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एक गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बन्हेड़ा खास गांव निवासी आस मोहम्मद और शकूर पक्ष में पिछले काफी समय से कूड़ा डालने की जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। दोनों पक्ष ही उक्त भूमि को अपना बताते हैं। इसी रंजिश के चलते मंगलवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। संघर्ष में एक पक्ष के शकूर, इकराम, इसरार, महिला हफीजन, आसिफ और नसरीन घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के आस मोहम्मद, जीशान व हाफिज हसन घायल हो गए। संघर्ष की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर घायल इसरार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। भूमि को लेकर विवाद है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई होगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश