देवबंद पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद।

देवबंद: देवबंद कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 338 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में 50 लाख रुपये की कीमत बताई जा रही है।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बुधवार को देवबंद कोतवाली पुलिस देवबंद-बंहेडा मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान देवबंद की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोककर पूछताछ की तो उसकी बातें संदिग्ध लगने पर उसकी चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान उसके पास से 338.34 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तार किया गया आरोपी जनपद के नकुड थाना क्षेत्र के गांव घाटमपुर का निवासी साजिद पुत्र अफलातून है। सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त स्मैक गंगोह थाना क्षेत्र के गुज्जरवाड़ा से लेकर आ रहा था। जिसे स्पलाई करने के लिए उत्तराखंड के झबरेडा और जा रहा था। उनके मुताबिक साजिद पहले भी नशे की तस्करी समेत विभिन्न आरोपो में जेल जा चुका है।

देवबंद कोतवाली प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 338.34 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानिक कीमत 50 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना देवबंद पर मु0अ0स0 653/24 धारा 8/21/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी जनपद के अलग-अलग थानों से जेल जा चुका है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश