देवबंद: देवबंद पुलिस ने मात्र 12 घण्टे में युवती की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 हत्यारोपी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि देवबंद थाने में दिनांक 26.11.2024 को वादिया आयशा पुत्री जाफर निवासी मौहल्ला रहमतनगर भायला रोड देवबन्द की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्तगण मारूफ (जीजा) पुत्र मौसम निवासी ग्राम अम्बेहटा हसनपुर, थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, नाजमा (भाभी) पत्नि शाकिर निवासी भायला रोड मौ० रहमतनगर देवबन्द 3. बानो (माँ) पत्नि जाफर निवासी भायला रोड मौ० रहमतनगर देवबन्द और जाफर (पिता) पुत्र सुलेमान निवासी भायला रोड मौ० रहमतनगर देवबन्द द्वारा वादिया की बहन साइला उम्र करीब 18 वर्ष को जान से मारकर शव को कही छिपा देने की सूचना के आधार पर थाना देवबंद पर मु0अ0स0 651/2024 धारा 103(1)/238(b) बीएनएस के पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आदेश-निर्देश दिये गये। देवबंद थाना प्रभारी सुनील नागर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना देवबंद पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही कर मात्र 12 घण्टे में हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 वांछित हत्यारोपी अभियुक्तगण जाफर, मारूफ, बानो पत्नि जाफर और नाजमा पत्नि शाकिर निवासी भायला रोड मौ० रहमतनगर देवबन्द को जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर शव की शिनाख्त करायी गयी। मृतका साइला के शव को छिपाने के लिये बोरे में डालकर ग्राम तिलफरा के पास नहर फेंकना पाया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3 (5) बीएनएस की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त मारूफ उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि मेरी छोटी साली (साईला) अपनी भाभी के भैया आरजू पुत्र लुकमान निवासी पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ से बार बार मना करने पर भी बात करती थी तथा साईला की बहन आयशा उसका साथ देती थी जो मुझे व मेरे ससुराल वालो को पसन्द नही था। हमने साईला को काफी समझाया था किन्तु साईला आरजू से बात करना नही छोडती थी। दिनांक 23/11/24 मेरी सास की सहेली की लडकी की शादी थी, जो हमारे गांव की ही रहने वाली है यह हमें बहाना मिल गया तथा लेकिन हम लोगो को पता था कि आयशा, साईला को नही मारने देगी। इस लिए हम लोगो ने योजना के मुताबिक आयशा (मृतका की बहन) को उसकी मां जबरदस्ती दिनांक 22/11/2024 को शादी में ग्राम अम्बेहटा हसनपुर अपनी सहेली की बेटी की शादी में लेकर चली गयी तथा दिनांक 23/11/24 की शादी के बाद शाम के 06.00 बजे मैं व मेरी सास बानो मोटरसाइकिल से भायला रोड रहमतनगर देवबन्द के लिये चल दिये तथा रहमतनगर आये तो जाफर (ससुर) व नाजमा (भाभी) व मेरी साली साईला घर पर ही मिले। हम पहले बातचीत करते रहे फिर साईला कमरे में सोने चली गई फिर हमने दूसरे कमरे में पूरी प्लानिंग की कि नाजमा साईला के हाथ पकडेगी मेरी सास व मेरे ससुर, साईला के पैर पकडेगे तथा मैं साईला का गला दबा दूंगा। उसी योजना के तहत हमने साईला के कमरे मे जाकर साईला के हाथ पैर पकडवा कर मैने साईला का गला दबा कर मार दिया। तथा साईला की डैड बाडी को टाट वाली बोरी में बन्द करके बोरी को अपनी सास के साथ मोटरसाइकिल पर रख कर बाडी को ग्राम तिलफरा के पास नहर में फेंक दी थी। उसके बाद में व मेरी सास मोटरसाइकिल से ग्राम अम्बेहटा हसनपुर आ गये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
समीर चौधरी।
0 Comments